दरभंगा, अप्रैल 11 -- दरभंगा। डीईओ कृष्णनंद सदा ने जिले के सभी कोटि के शिक्षकों से अपील करते हुए कहा है कि सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं अपने-अपने विद्यालय पर हर हाल में सुबह 6.30 बजे तक पहुंचकर ऑनलाइन हाजिरी दर्ज करें। निर्धारित समय पर अनुपस्थित पाए जाने पर उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को निरीक्षण से लौटने के बाद डीईओ श्री सदा ने बताया कि उनकी ओर से जहां-जहां निरीक्षण किया जा रहा है, अधिकतर स्कूलों में पाठ योजना अद्यतन नहीं पायी जा रही है, जो विभागीय निर्देश की अवहेलना है। सभी स्कूलों के एचएम को निर्देशित किया गया है कि वे हर हाल में प्रतिदिन अपने स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं की पाठ योजना पंजी पर अपना अद्यतन हस्ताक्षर तिथि के साथ करके रखेंगे। निरीक्षण के दौरान पाठ योजना अद्यतन नहीं पाए जाने पर संबंधित एचएम पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि...