प्रयागराज, फरवरी 24 -- महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ में श्रद्धालुओं का आगमन लगातार जारी है। सोमवार को महाशिवरात्रि से दो दिन पहले सुबह 10 बजे तक 54.99 लाख श्रद्धालुओं ने पुण्य की डुबकी लगा ली थी। अभी सभी दिशा से श्रद्धालुओं का आगमन जारी है। अफसरों का कहना है कि यह क्रम अभी महाशिवरात्रि तक जारी रहेगा। महाशिवरात्रि के अवसर पर दो करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान का अनुमान है। इसके लिए सभी व्यवस्थाओं को किया गया है। महाशिवरात्रि के अवसर पर यातायात के सभी प्रबंध पूरे रहेंगे। हर सेक्टर में मजिस्ट्रेट हर वक्त तैनात रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...