बस्ती, मई 10 -- बस्ती। सुबह सात बजे से ही धूप में तेजी होने के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। शनिवार की सुबह से ही धूप में तेजी आ गई। सुबह नौ बजे के करीब तापमान 32 डिग्री सेल्सियम हो गया। 10.30 बजे तक तपमान में और तेजी देखी गई। 10 बजे तक ही 35 डिग्री सेल्सियम तापमान हो गया। तापमान बढ़ने के कारण छात्राएं स्कूल जाते समय अपने-अपने साथ पानी का बोतल लेकर जाती दिखाई दीं। सड़कों पर निकलने वाले लोग खुद को हल्के कपड़ों से ढककर निकले। बाजार में महिलाओं के हाथों में भी पानी का बोतल देखा गया। जो राहगीर पानी का बोतल नहीं लेकर निकले वे इधर-उधर पानी की तलाश में भटकते दिखे। वाटर पोस्ट नहीं मिलने से मजबूरन दुकान से ठंडा पानी का बोतल खरीदकर लोग अपने गले को तर करते दिखे। तेज धूप और गर्मी के चलते अपने-अपने घरों से निकली छात...