भागलपुर, जुलाई 24 -- भागलपुर। गुरुवार की सुबह 10 बजे ही तातारपुर चौक से लेकर परबत्ती चौक तक भीषण जाम लग गया। जाम तकरीबन 40 मिनट से अधिक समय तक लगा रहा। जाम के कारण कामकाजी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। खासकर स्कूल, कॉलेज और दफ्तर जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जाम हटाने के लिए एक भी स्थानीय थाना की पुलिस या यातायात सिपाही मौजूद नहीं थे। प्रतिदिन जाम के लगने से लोगों में आक्रोश पनप रहा है। खासकर स्थानीय दुकानदार को जाम के कारण काफी दिक्कतें हो रही है। लंबे समय तक जाम रहने के कारण कई स्कूली वाहन भी फंसे हुए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...