रामपुर, अप्रैल 22 -- तापमान में लगातार बढ़ोतरी होने से गर्मी में लोगों का हाल बुरा हो गया है। गर्मी के कारण लोगों के पसीने छूट रहे हैं। मंगलवार को सुबह से ही चिलचिलाती धूप निकली है। इस वजह से घर से बाहर निकलने वाले लोगों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ा। सुबह में 10 बजे ही अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है। ऐसी गर्मी में पंखे, कूलर भी लोगों को राहत नहीं दे पा रहे हैं। गर्मी से बचाव के लिए राहगीरों ने गन्ने और बेल का जूस पीया। सड़कों पर धूप से बचने के लिए लोग छाता लगाकर बाहर निकले। गर्मी में सभी का हाल बेहाल रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...