उरई, नवम्बर 25 -- जालौन। नगर में सुबह के समय हो रही बिजली की कटौती लोगों के लिए परेशानी बनी हुई है। प्रतिदिन सुबह करीब पांच बजे से साढ़े छह बजे तक बिजली कटौती होने से सुबह उठकर नहा धोकर पूजा करने वाले लोग परेशान हैं। इसके अलावा बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। नगर के लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से सुबह की जाने वाली कटौती को बंद कराने की मांग की है। अक्सर लोग सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर दैनिक कार्यों की शुरुआत करते हैं। महिलाएं नहा धोकर पूजा पाठ करती हैं और घर की तैयारियों में जुट जाती हैं। बच्चे भी सुबह उठकर पढ़ाई करते हैं। सर्दी के मौसम में सुबह नल में आने वाले ताजे पानी से लोग नहाते हैं। लेकिन सुबह इसी समय लगभग 5 बजे से साढ़े 6 बजे बिजली विभाग कटौती कर देता हैं इससे लोगों की पूरी दिनचर्या प्रभावित हो रही है। नगर के पवन कुमार, ...