रामगढ़, मई 22 -- गोला, निज प्रतिनिधि। भारत माला परियोजना के तहत बनारस से गोला होते हुए कोलकाता तक स्वीकृत सिक्स लेन हाईवे निर्माण के लिए जिला प्रशासन ने भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दे दिया है। यह सड़क प्रसिद्ध शक्तिपीठ रजरप्पा धाम के पूर्वी छोर की हेसापोड़ा व रकुवा पंचायत से होकर गुजरेगी। हाईवे निर्माण के लिए उक्त क्षेत्र की सैकड़ों एकड़ भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। इसके लिए ग्राम सभाएं भी शुरू होने लगी। कई लोग स्वेच्छा से जमीन देने के लिए आगे आने लगे। जबकि कई लोगों ने जमीन नहीं देने और मुवावजा बढ़ाने की मांग शुरू कर दी है। वर्तमान में भूमि अधिग्रहण के लिए जिला प्रशासन की ओर से ग्रामसभा व मापी की जा रही है। दूसरी ओर विरोध के स्वर भी उठने लगे हैं। रकुवा पंचायत के लिपीया गांव के ग्रामीण सड़क निर्माण के लिए...