भागलपुर, अगस्त 6 -- भागलपुर। बुधवार को सुबह हुई बारिश की वजह से शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। एक तरफ जहां सुबह स्कूलों के लिए निकले छात्र-छात्राओं को अचानक आई बारिश में भीग कर स्कूल जाना पड़ा, तो दूसरी तरफ शहर के विभिन्न अंडरपास में पानी भर जाने की वजह से भी परेशानी का सामना करना पड़ा। सबसे ज्यादा परेशानी भोलानाथ पुल और बौंसी पुल अंडरपास में हुई। इसके अलावा गोराडीह रोड स्थित बौंसी पुल 2 अंडरपास और धोबिया काली स्थान से शाहजंगी जाने वाली सड़क स्थित अंडरपास में भी पानी भर गया। लोगों को घुटना भर पानी में घुस कर इन अंडरपास को पार करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...