देवरिया, अक्टूबर 29 -- देवरिया, निज संवाददाता। मंगलवार की सुबह बूंदाबांदी होने से घाटों पर पहुंचे लोग भींग गये। छाता लगाकर घाटों पर ब्रती महिलाओं ने सूर्य भगतवान को अर्घ्य देकर पूजन किया। हालांकि अधिकांश लोग भींगते हुए पूजन, अर्चन किया। बरसात होने से ठंडक बढ़ गयी। पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदल गया है। सोमवार से दिन में बदली छाई रही रही। इस दौरान बीच में धूप भी निकला। रात को कुछ जगहों पर बूंदाबांदी भी हुई। लेकिन मंगलवार की भोर में मौसम बदल गया और बादल छा गये। उगते सूर्य को अर्घ्य देने पर पूजन करने को ब्रती महिलायें घाटों पर पहुंच गयी थी। बादलों के घिरने से सूर्य दिखने का लोग इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान बारिश शुरू हो गयी। कुछ लोग मौसम का रूख देखकर घाट पर छाता लेकर गये थे। जबकि कई बारिश शुरू होने पर आनन-फानन में घरों से छाता मंगवाये। ...