भागलपुर, जून 17 -- भागलपुर। शहर में मंगलवार तड़के सुबह हुई बारिश ने एक बार फिर से शहरवासियों के लिए परेशानी बढ़ा दी। नगर निगम की अव्यवस्था की वजह से जगह जगह जलजमाव की स्थिति बन गयी। शहरी क्षेत्र के अधिकांश इलाके जहां नाला उड़ाही का कार्य पूरा नहीं हुआ है वहां बारिश का पानी आने के बाद नाले उफन गये और सड़कों पर बहने लगे। इस वजह से सबसे ज्यादा परेशानी मॉर्निंग वाकर्स, सुबह के वक्त बस और ट्रेन पकड़ने वाले यात्री, शारीरिक दक्षता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थीयों, खिलाड़ियों को हई। हालांकि नाला उड़ाही के मामले को लेकर नगर निगम पूरी तरह से मौन है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...