संतकबीरनगर, जून 16 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में पिछले पांच दिनों से चल रही पुरवा हवाओं की वजह से आसमान में बादलों की आवाजाही बनी हुई थी। सोमवार को भोर में बादल छाए और सुबह साढ़े आठ बजे से लगभग 45 मिनट तक झमाझम बारिश हुई। बारिश से शहर की गलियां कीचड़ से सन गई। लोगों के आने-जाने में परेशानी हुई। बारिश होने से उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिल गई। दो दिन से शहर में हो रही बारिश से लोगों को राहत मिल रही है। रविवार को सुबह लगभग साढ़े छह बजे के आधे घंटे तक हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई थी। सोमवार को भी भोर से बादल उठने लगे। लगभग साढ़े आठ बजे से बारिश शुरू हो गई। लगभग 45 मिनट की बारिश ने लोगों को काफी सुकून दिया। शहर के अलावा मगहर, कांटे, सेमरियावां, बेलहर, क्षेत्रों में भी अच्छी बारिश हुई। बारिश की वजह से शहर का बंजरिया र...