अल्मोड़ा, मई 3 -- इन दिनों नगर सहित आसपास के हिस्सों में मौसम का मिजाज पल पल बदल रहा है। शनिवार को भी मौसम ने करवट बदली। सुबह हल्के बादलों के बीच धूप निकली। पूर्वाह्न 11 बजे एकाएक झमाझम बारिश हो गई। करीब दस मिनट हुई बारिश ने तापमान गिरा दिया। बारिश थमते ही एक बार फिर धूप निकल आई। इससे मौसम सुहावना हो गया। शाम के समय हल्की हवाओं के बीच लोग सैर के लिए घरों से बाहर निकले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...