रुद्रपुर, मार्च 9 -- रुद्रपुर। बीते 2 फरवरी की सुबह सैर के लिए निकला एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। लापता युवक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कर ली है। ग्राम मटकोटा धरमपुरा निवासी प्रकाश वीर पुत्र जगराम सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीते 20 फरवरी सुबह पांच बजे उनका 43 वर्षीय भाई सोमवीर सिंह घर से सैर के लिए निकला था। वहीं दोपहर तक उनका भाई घर वापस नहीं लौटा। उन्होनें भाई भी बहुत खोज बीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने सोमवरी की गुमशुदगी दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...