रामपुर, अगस्त 11 -- सोमवार को मौसम में बदलाव हुआ। सुबह से ही जिले भर में झमाझम बरसात शुरू हो चुकी है। बारिश की वजह से शहर से लेकर गांव-देहात तक जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई। गांव की गलियों में पानी भर गया। बेसिक विद्यालयों में भी पानी भरने से शिक्षक व बच्चों को परेशान होना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार अगले 72 घंटों तक रामपुर में झमाझम बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...