बस्ती, अप्रैल 21 -- बस्ती, हिटी। सुबह से ही धूप में तेजी के कारण लोग परेशान दिखे। स्कूली बच्चों को भी काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ा। इसी बीच सुबह से ही बार-बार बिजली की कटौती लोगों का दर्द बढ़ा रही है। सोमवार की सुबह 10 बजे ही पारा 38 तक पहुंच गया। सुबह स्कूल जाने वालीं छात्राएं दुपट्टे से खुद को ढंककर धूप से बचाव करती दिखीं। सड़कों पर स्कूटी से निकलने वाली महिलाएं और युवतियां खुद को कपड़ों से ढंककर व हाथों में दस्ताना लगाकर जाती दिखीं। सोमवार की दोपहर बाद तापमान 40 के पार होने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...