रिषिकेष, जनवरी 25 -- ऋषिकेश शहर में लोगों को जाम की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है। वीकेंड पर रविवार को एक बार फिर पर्यटक वाहनों का दबाव बढ़ने से शहर के मुख्य मार्ग जाम में जकड़ उठे। इससे नगर क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई। जाम में फंसने से मुसाफिरों और स्थानीय लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। दरअसल, पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए दिल्ली, एनसीआर, यूपी, हरियाणा और आसपास राज्यों के पर्यटकों ने ऋषिकेश का रुख किया। यहां से होते हुए ही उन्होंने पहाड़ी इलाकों का सफर किया, लेकिन शहर के संकरे मुख्य मार्ग पर पर्यटक वाहनों का दबाव बढ़ने के चलते सुबह दस बजे बाद से ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई। शाम छह बजे तक जयराम चौक, घाट चौक, दून तिराहा, चंद्रभागा तिराहा और भैरव मंदिर तिराहे पर जाम की स्थिति बनी रही। ऋषिकेश से मुनिकीर...