गंगापार, मई 26 -- भीषण गर्मी और दमघोटू उमस के मौजूदा दौर गौहनिया विद्युत उपकेंद्र के बाशिंदों की परेशानियों पर दिनभर बिजली की आंख मिचौली, ऐसी महसूस हो रही है, जैसे जख्मों पर नमक छिड़का जा रहा हो। सोमवार को बिजली सुबह से देर शाम तक गुल रही। शाम के समय तो कम से कम 4-5 बार बिजली की आवाजाही चलती रही। अचानक बिजली के चले जाने से लोग पसीने में नहा गए। विद्युत आधारित काम धंधे पूरी तरह से दिनभर बंद रहे। बिजली की अघोषित कटौती से जनजीवन पर व्यापक तौर पर विपरीत असर पड़ रहा है। भीषण गर्मी के मौजूदा समय में बिजली की यह आंख मिचौली आमजन के लिए पीड़ादायक बन गई है। बिजली की आंख मिचौली से घरों में पंखें, कूलर और एसी काम नहीं कर रहे हैं। वॉल्टेज के आवाजाही के चलते इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी आए दिन खराब हो रहे हैं। यहां सबसे ज्यादा है समस्या बिजली की आंख मिचौली की...