मधेपुरा, नवम्बर 7 -- बिहारीगंज। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गुरूवार को प्रखंड क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। वोट डालने के लिए मतदाताओं का घर से निकलने का सिलसिला शाम 6 बजे तक चलता रहा। बिहारीगंज विधान सभा क्षेत्र में गुरुवार को मतदान को लेकर सुबह से मतदाताओं में उत्साह रहा। दोपहर 12 बजे तक मतदान का का आंकड़ा 40 प्रतिशत तक पहुंच गया। चुनाव के दौरान प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लगातार निरीक्षण करते देखे गये। मतदान को लेकर सभी बूथों पर पुलिस की तैनाती की गयी थी। चुनाव को लेकर बाजारों में काफी सन्नाटा पसरा रहा। दुकानदार अपनी दुकान बंद कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभायी। प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद मतदाता सूची में अशुद्धियों की भरमार रही। इस कारण वोटर परेशान रहे।

हिंद...