अल्मोड़ा, फरवरी 18 -- अल्मोड़ा। नगर वासियों के साथ बाहर से आने वाले पर्यटकों को माल रोड के जाम से निजात नहीं मिल पा रही है। मंगलवार को सुबह सात बजे से लगे जाम का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। लोगों के मुताबिक सुबह सात बजे केमू स्टेशन से लेकर शिखर तिराहे तक जाम लग लग गया। इसके बाद दिन भर बार-बार जाम लगता रहा। इससे स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को दिक्कतें झेलनी पड़ी। माल रोड पर लोगों के वाहन रैंगते हुए नजर आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...