पूर्णिया, जून 16 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।रविवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और ठंडी हवा चलती रही जिसके कारण मानसून के प्रवेश का असर दिखने लगा। लेकिन जैसे-जैसे दिन बीत रहा था, मौसम की गर्मी बढ़ती गई। लोगों ने उमस भरी गर्मी महसूस की। हालांकि पूर्णिया में बारिश नहीं हुई लेकिन कटिहार जिले के कुछ इलाके में शाम होते ही रिमझिम बारिश हुई। रविवार को अधिकतम तापमान 36.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जबकि सुबह की आद्रता 85 फीसदी और शाम की आद्रता 70 फीसदी रही। शाम के बाद एक बार फिर आसमान में बादल मंडराने लगे जिसको देखकर लोगों के बीच चर्चा होने लगी की मानसून उतरने लगा है। मौसम विभाग के वेबसाइट के अनुसार 19 जून तक आसमान में बादल रहेंगे। हल्की वर्षा होगी और वज्रपात के भी आसार बने रहेंगे। लेकिन...