सहरसा, सितम्बर 7 -- सहरसा। शहर सुबह से ही तेज धूप निकलने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से लोग पसीने से तर-बतर हो गए हैं। बाजारों में निकले लोगों ने बताया कि सुबह नौ बजे के बाद ही धूप इतनी तेज हो गई कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया। दोपहिया वाहन सवार गर्म हवाओं और तेज धूप से बचने के लिए गमछा और मास्क का सहारा ले रहे हैं। गर्मी के कारण बिजली की खपत भी बढ़ गई है। जगह-जगह पंखा और कूलर तेज चलने से लोड बढ़ा और कई इलाकों में घंटों बिजली की आंख-मिचौली होती रही। इससे लोगों की परेशानी दोगुनी हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...