किशनगंज, जून 11 -- किशनगंज। संवाददाता शहर में मंगलवार की सुबह से ही विचलित कर देनेवाली धूप व गर्मी से लोग परेशान रहे। दोपहर होते होते धूप इतनी तल्ख हो गयी कि लोगों को धूप में निकलना मुश्किल हो गया। घर में पंखा व कुलर से भी राहत नहीं मिल रही थी। एसी ही थोड़ी राहत दे रही थी। सुबह दस बजे के बाद ही तापमान 32 डिग्री पहुंच गया था। दोपहर में तापमान 34 डिग्री के करीब हो गया था। उमस व गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। धूप से बेचैन लोगों को घर में भी न तो पंखा व न ही कुलर राहत दे रहा था। हालांकि राहत की बात रही कि बिजली की आपूर्ति दिन भर सुचारु रहने से लोगों को पंखा, कुलर व एसी के जरिए गर्मी से राहत मिल रही थी। ठाकुरगंज से ए. सं के अनुसार बिहार का दार्जिलिंग के नाम से जाना जाने वाला किशनगंज जिला इन दिनों चिलचिलाती धूप का सामना कर रहा है लोग इस भीषण ग...