रामपुर, जनवरी 15 -- कड़ाके की सर्दी से राहत मिलने के फिलहाल कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। गुरुवार को सुबह से ही वातावरण में घना कोहरा छाया हुआ है। कोहरे की वजह से बरेली-मुरादाबाद हाईवे पर वाहनों को निकलने में परेशानी हुई तो वहीं बाजार में भी सुबह के समय में सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई दिया। मौसम विभाग ने रामपुर के लिए अलर्ट जारी कर लोगों को सर्दी से बचाव करने की एडवाइजरी जारी की है। इससे पहले बुधवार शाम तक मौसम साफ था मगर रात के समय में अचानक कोहरा आ गया, जिसका प्रकोप सुबह तक में देखने को मिल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...