बस्ती, अप्रैल 29 -- बस्ती। जिले में पिछले एक सप्ताह से मौसम का बदला-बदला मिजाज जारी है। मंगलवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। तेज हवा भी चल रही थी। वहीं, 10 बजे के बाद फिर मौसम ने करवट बदली और बादल छटे तो धूप खिल गई। मौसम का मिला-जुला असर होने से लोग भीषण गर्मी से राहत तो पाए, लेकिन उमस बरकरार है। मौसम के बदलते मिजाज के बाद किसान भी चिंतित दिखे। जो किसान अभी गेहूं कटाई-मड़ाई से पीछे रह गए हैं, वह तेजी से गेहूं फसल सहेजते दिखे। वहीं शहर में तेज हवा चलने के कारण धूल उड़ रही थी। कूड़ा-कचरा और पालीथिन भी उड़कर इधर-उधर बिखरे दिखे। इससे लोगों को परेशानी हुई। मौसमी बीमारियों से बिगड़ रहा हाजमा पिछले कई दिनों से मौसम के उतार-चढ़ाव के बीच लोगों की प्रभावित दिनचर्या से लोगों के पेट का हाजमा भी बिगड़ गया है। जिसका असर अस्पतालों में दिख रहा ह...