रामपुर, जनवरी 28 -- रामपुर। मंगलवार को दिन में हुई बूंदाबांदी का क्रम रात के समय में भी जारी रहा। इससे शहर से लेकर गांव-देहात तक की सड़कों की फिसलन बढ़ गई। गांवों में स्थिति विकट हो गई। बुधवार को भी सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं, हालांकि, बीच-बीच में धूप के दर्शन भी हुए हैं। लोगों को उम्मीद है कि आज मौसम साफ हो जाएगा। मौसम साफ हो जाने के बाद लोगों को कड़ाके की सर्दी से राहत मिल सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...