पूर्णिया, दिसम्बर 9 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सोमवार को पूर्णिया में मौसम ने अचानक करवट ली और पछिया हवा के चलते ठंड का असर काफी बढ़ गया। सुबह से ही सर्द हवा चलने लगी, जिससे लोगों को शीतलहर जैसा अहसास हुआ। ठंडी हवा के कारण शहर में ठिठुरन बढ़ गई और आम जनजीवन पर इसका सीधा असर दिखाई दिया। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को पूर्णिया का न्यूनतम तापमान 10.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि इसके एक दिन पहले रविवार को यह 11.5 डिग्री सेल्सियस था। यानी 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में 0.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, अधिकतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि रविवार को यह 26.6 डिग्री सेल्सियस था। इस तरह अधिकतम तापमान में भी हल्की गिरावट देखने को मिली। सोमवार को सुबह की आद्रता 87 प्रतिशत और शाम की आद्रता 78 प्रतिशत रही । ....