पूर्णिया, अक्टूबर 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। रविवार की तरह सोमवार को भी सुबह से पछिया हवा चलती रही जिसके कारण मौसम शुष्क रहा और आसमान भी साफ रहा। आसमान के साफ रहने के कारण दिन में आपेक्षिक रूप से गर्मी बढ़ी रही और दोपहर में गर्मी ज्यादा लगी। रविवार की अपेक्षा सोमवार को एक डिग्री से अधिक तापमान बढ़ गया था, हालांकि शाम होते होते ठंडक महसूस होने लगी। उधर ग्रामीण क्षेत्रों में खेती करने वाले किसानों को काफी सहूलियत हुई। बड़ी तेजी से किसान खेतों में फसल लगाने की तैयारी में जुट गए। सोमवार को पूर्णिया का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जबकि रविवार को अधिकतम तापमान 32 .4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। सोमवार की सुबह जहां तहां हल्के ...