रामपुर, दिसम्बर 29 -- गलन भरी ठंड में लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। सोमवार को सुबह से आसमान मे बादल हैं और गलन भरी ठंड का प्रकोप बना हुआ है। हालांकि, कोहरा नहीं है मगर सर्द हवाओं की वजह से न्यूनतम तापमान नौ डिग्री के आसपास बना हुआ है। ऐसे में लोगों की परेशानी बढ़ गई है। सुबह से लोग अलाव के सामने बैठे हुए हैं। बाजार में भी सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं दूसरी ओर 12वीं तक के स्कूल सर्दी को देखते हुए एक जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं। स्कूली बच्चों ने घरों में छुट्टी का आनंद लेना शुरू कर दिया है। बच्चे घरों में मस्ती करते हुए दिखाई दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...