मुजफ्फरपुर, जून 27 -- मुजफ्फरपुर। मच्छरों के बढ़ते प्रकोप के बीच बीमारियों की रोकथाम को नगर निगम द्वारा गुरुवार से फॉगिंग अभियान शुरू किया गया। रोज सुबह और शाम में फॉगिंग होगी। इसे सभी 49 वार्डों में चरणबद्ध तरीके से संचालित किया जायेगा। नगर आयुक्त विक्रम विरकर के मुताबिक इस अभियान का उद्देश्य मानसून के दौरान तेजी से फैलने वाले डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया जैसे रोगों से शरवासियों को सुरक्षित रखना है। जलजमाव वाले क्षेत्रों, नाले के आसपास, भीड़भाड़ वाले मोहल्लों, विद्यालय, अस्पतालों व सार्वजनिक स्थलों पर विशेष रूप से फॉगिंग की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...