अलीगढ़, नवम्बर 15 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शुक्रवार की सुबह शहर हल्की धुंध और ठंडी हवा के साथ जागा। तापमान में लगातार गिरावट ने नवंबर की ठंड को और धार दे दी है। लोगों ने सुबह घरों से निकलने में देरी की, जबकि बाल दिवस मनाने स्कूल जाने वाले बच्चों को ठंडी हवा का सामना करना पड़ा। हालांकि दोपहर में निकली गुनगुनी धूप ने थोड़ी राहत जरूर दी, लेकिन मौसम का तीखापन अभी कम होने के आसार नहीं हैं। ठंड बढ़ने के साथ ही स्वास्थ्य पर इसका असर भी दिखने लगा है। सरकारी अस्पतालों से लेकर निजी क्लीनिकों तक सर्दी-जुकाम, वायरल फीवर और खांसी के मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। डॉक्टरों का कहना है कि सुबह-शाम की ठंडी हवाएं शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर करती हैं, जिससे संक्रमण जल्दी पकड़ लेता है। बच्चों और बुजुर्गों में सांस संबंधी दिक्कतें भी बढ़...