अल्मोड़ा, जनवरी 15 -- अल्मोड़ा। जनवरी एक पखवाड़ा बीत चुका है, लेकिन अल्मोड़ा में अब भी धूप लोगों को ठंड से राहत दे रही है। हालांकि सुबह और शाम के समय ठंड परेशानी का सबब बनी हुई है। गुरुवार सुबह ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पाला गिरा। वहीं, घाटी वाले क्षेत्रों में कोहरे ने परेशान किया। लेकिन धूप खिलने से करीब नौ बजे बादल लोगों को राहत मिलनी शुरू हुई। दिन भर धूप खिली रही। लोग धूप का आनंद उठाने के लिए छतों पर बैठे दिखाई दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...