रिषिकेष, अक्टूबर 18 -- धनतेरस पर खरीदारों की भीड़ उमड़ने से ऋषिकेश में शनिवार को यातायात व्यवस्था बेपटरी हो गई। सुबह से देर रात तक जहां सड़कों पर ट्रैफिक हांफता दिखा। वहीं दोपहर के समय ट्रैफिक स्लो रहा। सड़कों पर वाहन रेंगते हुए चले। भीड़ के आगे जयराम चौक से चंद्रभागा पुल तिराहे तक लागू जीरो ट्रैफिक जोन से भी लोगों को राहत नहीं मिली। शाम को बाजार में बेतहाशा भीड़ बढ़ने पर सवारी वाहनों को मुख्य मार्ग से डायवर्ट करना पड़ा। फिर भी लोगों को जाम में जूझना पड़ा। धनतेरस से लेकर दीपावली पर्व तक पुलिस ने नगर क्षेत्र में ट्रैफिक को सुचारु रखने के लिए शनिवार को ट्रैफिक प्लान लागू किया। इसमें सुबह से ही सवारी वाहन ई-रिक्शा, टेंपो और ऑटो के लिए मुख्य मार्ग हरिद्वार रोड से जयराम चौक से लेकर चंद्रभागा पुल तक जीरो ट्रैफिक जोन था। बावजूद, मार्ग पर वाहनों ...