मधुबनी, अगस्त 14 -- मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। सुबह में बुधवार को कुछ देर हल्की बारिश के बाद उमस बढ़ गयी। दिनभर आकाश में बादल छाया रहा। लेकिन झमाझम बारिश नहीं हुई। शहर के स्टेशन रोड, महिला कालेज रोड, स्टेडियम रोड, बिजली कालोनी, चकदह, रांटी आदि मोहल्लों में किचड़ से लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। मौसम विभाग द्वारा 13 से 17 अगस्त तक के मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि जिले में एक दो दिनों तक मध्यम बादल छाये रह सकते हैं। अगले 24 से 48 घंटे तक अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। तराई के कुछ क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है। 14 अगस्त के बाद वर्षा की संभावना में कमी आ सकती है। इस अवधि में अधितम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। इस दौरान पांच से 15 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से पूरवा हवा च...