हल्द्वानी, सितम्बर 14 -- हल्द्वानी, संवाददाता हल्द्वानी में रविवार को मौसम ने कई रंग दिखाए। सुबह के समय झमाझम बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया, वहीं दोपहर बाद तेज धूप खिली। शहर का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि कुमाऊं में सोमवार, 15 सितंबर को भी मौसम बदला रहेगा। उन्होंने बागेश्वर, चम्पावत और नैनीताल जिलों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे इस दौरान सतर्क रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...