बदायूं, जुलाई 26 -- बदायूं, संवाददाता। मौसम का मिजाज बार-बार बदल रहा है बीते दिन हुई बारिश के बाद एक बार फिर सुबह के समय हलकी बारिश हो गई। जिससे दोपहर तक तो गर्मी से कुछ राहत रही लेकिन फिर उमस भरी गर्मी ने पसीना-पसीना कर दिया। जिससे हर कोई परेशान दिखा, बार-बार धूप निकलने और बादल होने की वजह से उमस भरी गर्मी रही है। कूलर-पंखा भी लोगों को राहत नहीं दे सके हैं। गुरुवार की सुबह तो साफ मौसम के बीच हुई है लेकिन आठ बजे के बाद मौसम का मिजाज एकदम से बदल गया और बादल छा गए। इसी बीच करीब एक घंटे के लिए हल्की बारिश शुरू हो गई। एक घंटे तक हुई हल्की बारिश की वजह से मौसम सुहाबना हो गया और गर्मी से कुछ राहत मिली है। मगर 11 बजे के बाद धूप खिल गई और एक बजे तक तेज धूप रही और हवा की रफ्तार धीमी हो गई। इस के बाद बार-बार बादल आये और बार-बार धूप निकलती रही। जिसक...