आजमगढ़, जून 24 -- आजमगढ़, संवाददाता। एक दिन पूर्व जहां पूरे दिन रूक-रूक कर हुई हल्की बारिश से मौसम सुहाना हो गया था। वहीं दूसरे दिन सोमवार को सुबह से बादल छाये हुए थे। दोपहर बाद निकली तीखी धूप से गर्मी के साथ ही उमस बढ़ने से लोग परेशान हो गए। जिससे तापमान बढ़ गया। सोमवार को अधिकत तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। पिछले एक पखवारा से भीषण गर्मी की मार झेल रहे जिले के लोग मानूसन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। करीब तीन-चार दिनों से आसमान पर बादलों की आवाजाही लगी हुई है। बादलों के आने के बाद जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में छिटपुट स्थानों पर बारिश हुई, लेकिन शहर और आस-पास के क्षेत्रों में बूंदाबांदी होने से गर्मी के साथ ही उमस बढ़ गयी। रविवार को पूरे दिन रूक-रूक कर नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई। आधी रा...