संतकबीरनगर, अगस्त 12 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिले में सुबह से आसमान में बादलों की आवाजाही लगी रही। बादल उमड़ते घूमड़ते रहे। शाम को 3:45 एक बार फिर मानसून सक्रिय हुआ और झमाझम बारिश शुरू हो गई। इससे पूर्व रविवार की देर रात हुई बारिश से गर्मी व उमस से लोगों को राहत हुई। ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह भी फुहार पड़ती रही। बारिश से गलियों में कीचड़ हो गया। सावन का महीना सूखा के नाम समर्पित रहा तो भादो मास का दूसरा दिन पानी ही पानी कर दिया। अगस्त का महीना अब तक किसानों के लिए लाभकारी रहा। रविवार की देर रात लगभग एक बजे से तीन बजे तक तेज बारिश हुई। उसके बाद सुबह तक हल्की बूंदाबांदी होती रही। मेंहदावल क्षेत्र में सुबह भी हल्की बारिश होती रही। सोमवार की सुबह से आसमान में बदली छाई रही। आसमान में बादल कुछ इस प्रकार से छाए रहे कि मानों भारी बारिश होगी...