पूर्णिया, अक्टूबर 29 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। छठ पूजा का उगते सूर्य को अर्ध्य देने के साथ समापन किया गया। यह पर्व नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ और चार दिनों का कठोर उपवास के बाद सूर्यदेव की अर्ध्य के साथ समाप्त हो गया। श्रद्धालुओं ने मंगलवार की सुबह घाटों के किनारे भगवान सूर्य को अर्ध्य दिया और उनकी पूजा कर मन्नतें मांगी। इस दौरान नदी तालाब घाट से लेकर विभिन्न नदियों के तटों, तालाब और जलाशयों पर भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। बताते चलें कि चार दिनों तक चलने वाला छठ पूजा के चौथे दिन भगवान सूर्य को अर्घ्य के बाद व्रतधारियों ने अन्न-जल ग्रहण कर 'पारण' किया। छठ पर्व के चौथे और अंतिम दिन मंगलवार को बड़ी संख्या में व्रतधारी घाट के किनारे पहुंचे और उदयमान सूर्य को अर्घ्य देकर भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना की तथा हवन किया। जबकि प्रखंड क्षेत्र में...