पूर्णिया, जुलाई 9 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुफस्सिल थाना के टेटगामा में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की जलाकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करा लिया है। पोस्टमार्टम के लिए तीन सदस्यीय डॉक्टरों का पैनल बनाया गया था। गठित बोर्ड में जीएमसीएच के डॉक्टर शैलेश सुमन, डॉक्टर विकास कुमार (सीनियर) एवं डॉक्टर जैनेन्द्र कुमार शामिल थे। सोमवार देर रात हुए पोस्टमार्टम के दौरान मृतकों के परिजनों के साथ डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल, डीएम अंशुल कुमार एवं एसपी स्वीटी सहरावत समेत जिले वरीय अधिकारियों की मौजूदगी जीएमसीएच परिसर में रही। इसके बाद मंगलवार को सदर थाना के कप्तान पुल के समीप बने मुक्ति धाम में परिजनों की मौजूदगी में प्रशासन की निगरानी में सभी मृतकों की अंत्येष्टि कराई गई। डीएम ने कहा कि पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी करा...