आगरा, सितम्बर 6 -- शुक्रवार दिन-रात हुई तेज बारिश ने दयालबाग स्थित राधाबल्लभ कॉलेज को तालाब बना दिया। परिसर में जलभराव से रविवार सुबह होने वाली समूह 'ग की पीईटी परीक्षा पर संकट मंडरा गया। जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी, नगर आयुक्त और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और निगम को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। शनिवार सुबह अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार और सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम के नेतृत्व में अभियान शुरू हुआ। मड पंप, सीवर जेट मशीनें, ट्रैक्टर और 20 सफाईकर्मी लगाए गए। घंटों की मशक्कत के बाद पानी पूरी तरह निकाल दिया गया। समय पर कार्रवाई से परीक्षा पर संकट टल गया और अभ्यर्थियों ने बिना परेशानी के परीक्षा दी। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कहा कि प्राथमिकता परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...