भागलपुर, सितम्बर 21 -- भागलपुर। दुर्गा पूजा को लेकर साफ-सफाई दुरुस्त कराने को लेकर दिए गए दिशा निर्देश की पहले ही दिन हवा निकल गई। रविवार होने की वजह से अधिकांश वार्डों में सफाई मजदूर नहीं पहुंचे। कई मोहल्लों में डोर टू डोर कचरे का उठाव भी नहीं हुआ। वहीं गलियों और मोहल्लों के बाहर कचने का ढेर जमा हो गया था। दोपहर तक शहर की सड़कों, गलियों के मुहाने पर कचरा बजबजाता रहा। जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इधर नगर निगम की ओर से दूसरे पहर में साफ-सफाई कराने की बात कही गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...