अल्मोड़ा, अप्रैल 14 -- अल्मोड़ा। एक दिन की राहत के बाद सोमवार को फिर से मौसम का मिजाज बदला। सुबह के समय मौसम साफ रहा। लेकिन घाटी वाले इलाकों में कोहरा छाया रहा। इससे वहां धूप देरी से खिली। करीब दस बजे तक मौसम सुहावना हो गया। दोपहर बाद तक धूप खिली रही। लेकिन शाम होते-होते एक बार फिर बादल छा गए। साथ ही हल्की हवाएं भी चलने लगी। बारिश की संभावना को देखते हुए लोग समय रहते घरों को निकल गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...