हापुड़, सितम्बर 5 -- हापुड़ में शुक्रवार को मौसम के कई रंग देखने को मिले। सुबह से दोपहर तक तेज धूप खिली रही, लेकिन दोपहर को मौसम ने करवट बदली ली और आसमान में काले बादल छा गए। इसके बाद काले बदरा बरसने लगे, जिससे लोगों को राहत मिली। हालांकि सड़कों पर जलभराव व कीचड़ पसरने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस बार पूरा सप्ताह मौसम महरबान रहा। तीन दिन तक लगातार बारिश होने के बाद से मौसम के कई रंग देखने को मिल रहे। कभी आसमान में काले बादल छाने के साथ बारिश हो रही है तो कभी मौसम साफ होने के बाद तेज धूप खिल रही है। शुक्रवार को हापुड़ का मौसम साफ था और तेज धूप खिली। लेकिन दोपहर को आसमान में काले बादल छा गए। कुछ देर बाद बारिश शुरू हो गई। लेकिन कुछ देर बाद ही बारिश बंद हो गई। लेकिन बारिश की वजह से कुछ सड़कों पर जलभराव हो गया। जबकि कुछ जगहों पर कीचड़़...