गाज़ियाबाद, दिसम्बर 23 -- गाजियाबाद। विजयनगर थानाक्षेत्र में सैर पर निकले युवक से बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया और मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने शोर मचाते हुए पीछा भी किया, लेकिन बदमाश हाथ नहीं आ सके। बीते 27 अक्तूबर को हुई घटना की रिपोर्ट पुलिस ने 22 दिसंबर को दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। प्रताप विहार की वकील कॉलोनी में रहने वाले रणवीर सिंह का कहना है कि 27 अक्तूबर 2025 की सुबह करीब छह बजे वह रोजाना की तरह टहलने के लिए निकले थे। वह स्वदेशी चौक से डीएवी स्कूल चौक की ओर पैदल जा हे थे। सुबह का समय होने के कारण सड़क पर आवाजाही कम थी और आसपास कुछ ही लोग मौजूद थे। जैसे ही वह प्रताप विहार स्थित लेंसकार्ट शोरूम के पास पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाश उनके नजदीक आ गए।...