बगहा, दिसम्बर 12 -- बगहा। बगहा में शुक्रवार की सुबह मौसम ने तीखा बदलाव दिखाया। तड़के से ही इलाके में घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई और लोग घरों से निकलने में हिचकते दिखाई दिए। सुबह 6 से 8 बजे तक स्थिति ऐसी रही कि वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर धीमी रफ्तार में चलना पड़ा। कोहरे की घनत्व इतनी अधिक थी कि सड़कें, पेड़-पौधे और आस-पास की इमारतें सफेद धुंध में पूरी तरह लिपट गईं। इससे आमजन की दिनचर्या पर भी असर पड़ा और स्कूली बच्चों सहित दफ्तर जाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लगभग नौ बजे आसमान में बदलाव शुरू हुआ और धीरे-धीरे कोहरा छंटने लगा। इसके बाद चटख धूप निकलने से मौसम में हल्की गर्माहट महसूस की गई। लोगों ने राहत की सांस ली और बाजारों में सामान्य गतिविधियां फिर से शुरू हो गईं। मौसम विभाग के अनुसार इस समय उत्तर बिहार में प...