चम्पावत, अगस्त 5 -- टनकपुर, संवाददाता। पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बरसात से बाटनागाड नाले में मलवा आने से सुबह पूर्णागिरि मार्ग बाधित हो गया। करीब 4 घंटे बाद नाले से आए मलवे को सड़क से हटाकर आवाजाही के लिए खोल दिया गया। पूर्णागिरि मार्ग स्थित बाटनागाड नाला सोमवार की रात्रि से उफान में आ गया था। जिससे मंगलवार की सुबह पूर्णागिरि मार्ग में वूम से आगे आवाजाही थम गई। करीब प्रातः 10 बजे नाले से सड़क पर आए मलवे को लोक निर्माण विभाग में दो पोकलैड और एक जेसीबी से हटाकर मार्ग यातायात के लिए सुचारु कर दिया। सुबह मार्ग अवरुद्ध होने से पूर्णागिरि क्षेत्र से लगे ग्रामीणों और माता पूर्णागिरि के दर्शनों को आ रहे हैं तीर्थ यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लोनिवि के सहायक अभियंता लक्ष्मण सिंह सामंत ने बताया कि बाटनागाड नाला आने से गत रात्रि मार्ग बंद ...