रुडकी, फरवरी 15 -- शनिवार सुबह एक सोलह वर्षीय किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक से घर से गायब हो गई। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। जिस पर परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई थी। इस बीच शाम को किशोरी खुद घर लौट आई। जिसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली। चौकी प्रभारी नवीन चौहान ने बताया कि युवती किसी काम से गई थी। शाम को वह घर लौट आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...