अल्मोड़ा, जनवरी 28 -- अल्मोड़ा। नगर सहित आसपास के हिस्सों में खिल रही चटक धूप ने ठंड लगभग गायब कर दी है। लेकिन सुबह के समय लग रहा कोहरा और शाम को चल रही शीत लहर अभी भी शीतकाल का एहसास करा रही है। मंगलवार को भी लोगों की सुबह कोहरे के साथ हुई। करीब नौ बजे बाद कोहरा साफ हुआ। इसके बाद दिन भर धूप खिली रही। मंगलवार को नगर का अधिकतम तापमान 18 तो न्यूनतम 06 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...