सुपौल, जनवरी 12 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला और आसपास के इलाकों में मौसम का मिजाज दो रंगों में नजर आ रहा है। दिन चढ़ते ही तेज धूप निकलने से लोगों को कुछ घंटों के लिए राहत मिल रही है, लेकिन जैसे ही शाम ढलती है, कनकनी तेजी से बढ़ जाती है। पछुआ हवा के चलते ठंड का असर तेज होने लगता है। मौसम विभाग के अनुसार जिले का अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सोमवार सुबह घने कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित किया। सुबह 9 बजे तक कई इलाकों में विजिबिलिटी बेहद कम रही। कहीं-कहीं तो सड़क पर 20 से 30 मीटर आगे भी साफ नहीं दिख रहा था। इसका सबसे ज्यादा असर वाहन चालकों पर पड़ा। एनएच, स्टेट हाइवे और ग्रामीण सड़कों पर गाड़ियां रेंगती नजर आईं। कई चालक फॉग लाइट और हेडलाइट जलाकर बेहद सतर्क होकर सफर करते दिखे। मौसम वैज्ञानिकों क...