रामपुर, नवम्बर 5 -- रामपुर। मौसम बदल चुका है। अब सुबह के समय में कोहरा हो रहा है। ऐसे में लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। साथ ही सर्दी का अहसास भी होने लगा है। बुधवार को सुबह से ही कोहरा छाया हुआ था। ऐसे में लोगों को कड़ाके की सर्दी का अहसास हुआ। मौसम विभाग भी आगामी दिनों में कड़ाके की सर्दी की संभावना जता रहा है। आगामी दिनों में कोहरा और ठंडी हवाओं का प्रकोप रहेगा। इधर, ठंड का असर होते ही बाजार में गर्म कपड़ों की खरीदारी बढ़ गई है। सर्दी से बचाव के लिए गर्म और ऊनी कपड़े, जैकेट, मफलर, कैप आदि की खरीदारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...